उपायुक्त सिरमौर ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि हि0प्र0 राज्य नागरिक आपूर्ति निगम नाहन द्वारा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर वितरित करने हेतू रूट चार्ट निर्धारित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि नगर परिषद नाहन के वार्ड नम्बर 1 से 13 में सोमवार को छोडकर प्रत्येक दिन घरद्वार पर गैस उपलब्ध करवाई जाएगी जिसमंे प्रत्येक माह की 10 तारीख को जब्बल का बाग, 11 तारीख को भलगों, 12 तारीख को चिडावाली, 15 तारीख को रामाधौण, 17 तारीख को आईटीआई, 18 तारीख को बिरोजा फेक्टरी, 19 तारीख को यशवन्त विहार तथा 20 तारीख को रानी का बाग में रसोई गैस सिलेण्डर वितरित किए जाएंगे।
इसी प्रकार हि0प्र0 राज्य नागरिक आपूर्ति निगम नाहन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक माह की 7 तारीख को सराहां मे तथा 9 तारीख को कोट, सिरमौरी मन्दिर, मडीघाट, 13 तारीख को मेहन्दोबाग, डुन्गाघाट, किला क्लांच जबकि 15 तारीख को लानाबागा, डिग्गर किन्नर, 18 तारीख को सराहां में, 23 तारीख को नयागांव मंे, 25 तारीख को नैनाटीक्कर जबकि 26 तारीख को गागलशिकोर मण्डी खाडाना में, 27 तारीख को सराहां में तथा 29 तारीख को जयहर तथा मानगढ में रसोई गैस सिलेण्डर वितरित किए जाएंगे।
उन्होने बताया कि कार्य दिवस के प्रत्येक दिन प्रातः 10 बजे से 1ः30 बजे तक घरद्वार पर गैस उपलब्ध करवाई जाएगी तथा प्रत्येक महीने की 3 तारीख को डिलमन, सिनघाट, देवलटिक्करी, लोहारटी, नोहरा (नारग सडक) में गैस सिलेण्डर वितरित किए जाएंगे। इसी प्रकार हलोनीपुल, फागु, हाब्बन, चन्दोल मंे महीने की 5 तारीख को तथा दिदग, चम्बीधार, कटोगडा, सिलान्जी में 7 तारीख को जबकि कोटली, पबियाना, सनौरा, यशवन्त नगर, मरयोग में 8 तारीख को रसोई गैस सिलेण्डर वितरित किए जाएंगे।
इसी प्रकार नौहराधार, देवना-थनगा में प्रत्येक माह की 9 तथा 10 तारीख जबकि 11 तारीख को बोगधार, पीडियाधार, लानापालर, टोंडा, बुझोण्ड, नोहोग, सैरतन्दुला में जबकि देवामानल, पुनरधार, भराडी में 12 तारीख को, कोटियाजाजर, टिक्कर, बडकला में 13 तारीख को गैस सिलेण्डर का वितरण किया जाएगा इसी प्रकार 14 तारीख को परवीपुल, सरगांव, राणाघाट, शिलाबाग, नेरी पुल जबकि 15 व 16 तारीख को नेरीपुल, धमान्धर, भरोली, ज्ञानकोट, टालीभुज्जल, धारतुलखैरी तथा 18 तारीख को देवठी मझगांव, थारू, कोटला बागी, टिब्बर मेें गैस सिलेण्डर वितरित किए जाएंगे।
इसी प्रकार प्रत्येक माह की 19 तारीख को दाडो देवरिया, नारग जबकि 20 तारीख को वासनी, सरोल, चिमेंजी, सरसू, कथेड, मलोटी में गैस सिलेण्डर वितरित किए जाएंगे तथा 22 तारीख को धान, बिरला, थाना बसोतरी में जबकि 23 तारीख को बथाउधार(सडक ठीक होने की अवस्था मंे) व 25 तारीख को थेन केन्ची, चन्दोल, धामला, टपरोली, धनेश्वर में गैस सिलेण्डर का वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार प्रत्येक माह की 27 तारीख को धरोटी, नेरपाब, कोलन, थोडनिवाड, डिब्बर,खैरी, रेडी गुसान, भलटा, बडूसाहिब तथा खैरी में और 28 तारीख को कोटला मागन, लाना चेता मंे गैस सिलेण्डर करने का आखिरी पडाव होगा। उन्होने यह भी बताया कि अगर गैस न होने के कारण किसी क्षेत्र में उपरोक्त तिथि पर गैस की सप्लाई नहीं की जाती है तो अगले दिन उस क्षेत्र में गैस की सप्लाई भेज दी जाएगी।