हिमाचल निर्माता डा. यशवंत सिंह परमार का 112वां जयंती पर कल अर्थात 4 अगस्त को जिला परिषद के सभागार में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा । जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे जबकि पूर्व विधायक कुश परमार समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस समारोह का आयोजन डा. परमार जयंती आयोजन समिति और हिमाचल कला, संस्कृति एवं भाषा कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। उन्होने कहा कि डा. यशवंत सिंह परमार जयंती के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल द्वारा प्रातः 9.00 बजे माल रोड़ स्थित डा. परमार की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। जबकि सांय चार बजे परमार जयन्ती के उपलक्ष्य पर जिला परिषद के सभागार में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जिसमें जिसमें कवि और लेखक गोष्ठी के अतिरिक्त रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेश के प्रसिद्व लोक कलाकार अपनी सुरीली आवाज से लोगों का मनोरंजन करेगे।
उन्होने कहा कि हिमाचल भाषा एवं संस्कृति अकादमी के तत्वाधान में आयोजित होने वाली में राज्य स्तरीय कवि एवं लेखक गोष्ठी में प्रदेश के प्रकाण्ड एवं उच्च कोटि के साहित्यकार भाग लेगें । उन्होने कहा कि परमार जयंती के अवसर पर आयोजित की जाने वाली सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों में नाटी किंग कुलदीप शर्मा, इंडियन आईडल फेम कृतिका तनवर और वॉयस ऑफ हिमालय कार्तिक शर्मा अपनी प्रस्तुतियां देंगे। डा. परमार जयंती आयोजन समिति और अकादमी ने सभी लोगों से जयंती समारोह में पहुंच कर डा. परमार को श्रद्धांजलि अर्पित करने का आग्रह किया है।