जिला सिरमौर में बाईक चोरी के मामलों में लगातार वृद्वि हो रही है। बुधवार रात को जिला सिरमौर में तीन अलग-अलग स्थानों पर बाइक चोरी के तीन मामले कालाअंब व पांवटा साहिब पुलिस थानों में दर्ज किये गये। कालअंब पुलिस थाना में दी शिकायत में रमेश कुमार पुत्र रामकरण निवासी बिलासपुर जिला यमुनानगर हरियाणा ने बताया कि कालाअंब की लॉयड कंपनी में काम की तलाश में मैनेजर से बात करने गया और उसने अपनी मोटरसाइकिल नंबर एचआर 71बी- 2141 कंपनी के गेट के बाहर खड़ी कर दी। जब यह आधे घंटे के बाद कंपनी से बाहर आया। तो उसने देखा कि इसकी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं थी। इस बारे में इसने आसपास पूछताछ की।
मगर कोई जानकारी नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति इसकी मोटरसाइकिल को चुरा कर ले गया है। इसकी मोटरसाइकिल की कीमत 25 हजार रूपये है। वहीं एक अन्य मामले में रोशन लाल पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी कोटला ने बताया कि इसके बेटे की मोटरसाइकिल नंबर एचपी 18ए-5670 थी, जो कि एक्सीडेंट हो गई थी। इसी एक्सीडेंट के दौरान इसके बेटे की मृत्यु हो गई थी। इसलिए मोटरसाइकिल को अपनी गौशाला कोटला में रखा हुआ था, जो कि मकान से दूर है। हाल ही में जब इसने गौशाला में जाकर देखा, तो वहां पर बाइक मौजूद नहीं थी। जिसके बारे में इसमें छानबीन की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला।
गत वर्ष बाइक की कीमत 80 हजार रूपये थी, कोई अज्ञात चोर गौशाला से बाइक चुरा कर ले गया है। वही पावंटा साहिब पुलिस थाना में अमित शर्मा पुत्र विनोद कुमार निवासी वार्ड नंबर 10 देवीनगर ने बताया इसकी बाइक का नंबर एचआर02पी-2794 है। यह इंडस्ट्री एरिया गोदपुर में किसी काम से एक फैक्टरी में गया था। जब यह फैक्ट्ररी से बाहर आया, तो उसने देखा कि इसकी बाइक फैक्टरी के बाहर नहीं थी। जब उसने आस-पास लोगों से पूछताछ की, तो कोई जानकारी नहीं मिली। कोई अज्ञात चोर इसकी बाइक को चुरा कर ले गया। एसपी जिला सिरमौर रोहित मालपानी ने तीनों बाइक चोरी के मामलों की पुष्टि की है।