पांवटा साहिब : स्कूटी व मोटर साईकिल की टक्कर ,एक की मौत तीन घायल

पांवटा साहिब ब्लाक के धोलाकुआं मे भेडेवाला जैस कम्पनी के मुलाजमान लन्चटाईम मे शिवमन्दिर मे भण्डारा खाने के लिये जा रहे थे . जिनमे से हितेश पुत्र मदन निवासी कोदेवाला पांवटा साहिब उम्र23 साल की मोटर साईकिल A/F के पीछे , मुरारी पुत्र राजा राम निवासी गांव बोदियां कलां जिला लखीन पुर यू0पी0 उम्र 22 साल व मामराज पुत्र बली राम निवासी गांव रूखडी त0 व थाना नाहन जिला सिरमौर हि0प्र0। उम्र40 साल बैठे थे ।

तथा स्कूटी न0 HP-17D-0302 पर अनुज कुमार पुत्र अवदेश यादव निवासी गांव बोदियां कलां जिला लखीन पुर यू0पी0 उम्र 20 साल के पीछे एक अन्य व्यक्ति सवार था जो मोटर साईकिल आगे चल रही थी तथा स्कूटी चालक पीछे से जा रहा था मन्दिर के पास पंहुच कर जैसे ही मोटर साईकिल चालक ने अपनी मोटर साईकिल को सडक के दूसरे तरफ बने मन्दिर की तरफ मोडा तो पिछे से आ रहे स्कूटी चालक अनुज कुमार ने मोटर साईकिल को पीछे से टक्कर मार दी जिस हादसा मे माम राज की अस्पताल लाते समय मौत हो गई तथा अनुज कुमार , मुरारी व हितेश को चोटें आई है ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!