उपायुक्त सिरमौर ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि नाहन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि के कार्यक्रम में आंशिक परिर्वतन होने के फलस्वरूप अब विधानसभा अध्यक्ष डा0 राजीव बिन्दल जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगें।
उन्होने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह नाहन के ऐतिहासिक चौगान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसका शुभारम्भ 15 अगस्त को प्रातः 11 बजे विधानसभा अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया जाएगा । इससे पहले मुख्यातिथि द्वारा नाहन स्थित शहीद स्मारक में पुष्पचक्र अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि देगें ें। उन्होंने बताया कि ध्वजारोहण के उपरांत मुख्यातिथि द्वारा परेड का निरीक्षण और आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी लेने के उपरांत स्वतंत्रता दिवस पर अपना संदेश देगें। उन्होंने बताया कि परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी के अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग लेगें।
उपायुक्त ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का मुख्य आकर्षण होगें, जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय, डाईट, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, एवीएन, पारंगत स्कूल, राजकीय नर्सिंग कॉलेज नाहन की छात्राओं द्वारा देश भक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी अधिकारी व कर्मचारियों को समारोह में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस भारत देश के लोगों के लिए गौरव का विषय है और राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य बन जाता है कि इस दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए और इस दिन राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए ।
ललित जैन ने कहा कि वर्षा होने की स्थिति में स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला परिषद के सभागार में मनाया जाएगा । उन्होने नगर परिषद को निर्देश दिए कि चौगान व शहीद स्मारक की सफाई व आवश्यक मुरम्मत का कार्य समय पर पूर्ण करें । इसके अतिरिक्त उन्होने इस कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि समारोह से संबंधित सभी प्रबन्धों को 14 अगस्त तक पूरा कर दिया जाए।