( जसवीर सिंह हंस ) पावंटा साहिब के बद्रीपुर में 70 वर्षीय महिला के गले से सूनियोजित ढंग से सोने की चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। चैन की कीमत सवा लाख रूपये से ज्यादा बताई जा रही है। वही फिलहाल पुलिस ने ऐसी किसी भी वारदात या सूचना से इनकार किया है। गौर हो कि पावटा साहिब में पिछले काफी समय से चेन स्नेचिंग के मामले सामने आ रहे हैं इतना ही नहीं दो बार पांवटा साहिब के लोगों ने चेन स्नेचिंग में संलिप्त बाइक सवारों को पावटा थाने में पुलिस को सौंपा लेकिन पुलिस ने इन युवाओं को यह कहकर सहानुभूति देते हुए छोड़ दिया कि यह नशेड़ी है जिसके कारण आज पावटा में चेन स्नेचिंग की वारदातें काफी बढ़ गई हैं | ये बात अलग है कि पुलिस अधिकारी गुंडों के साथ मिलकर पत्रकारों पर चेन स्नेचिंग के झूठे मामले दर्ज करने में व्यस्त है ताकि उनकी काली करतूते जनता को पता न चल सके व सच को दबाया जा सके |
गौर हो की मंगलवार को सूनियोजित ढंग से 70 वर्षीय महिला के गले से चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है। इस बारे में मिसेज उप्रेती निवासी वार्ड नंबर 4 ने बताया कि सुबह जब अपने मंदिर से अपने घर वापिस आ रही थी तो मैहताब गली के सामने दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी सोने की चेन गले से छीन ली बदमाशो ने चेन को कर से बाकायदा काटा इस दौरान बूजूर्ग महिला ने चेन पकड़ ली और आधी चेन बदमाश ले गये और आधी चेन महिला के हाथ में रह गई। जिसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले । इस वारदात के बाद 70 वर्षीय मिसेज उप्रेती काफी घबरा गए ।
गौर हो की पीड़ित महिला एक बड़ी रिच फैमिली से सम्बंध रखती है इनके तीन पुत्र हिमाचल प्रदेश सरकार में चीफ इंजीनियर, एसई और एक्सीएन के बड़े पदों पर तैनात है। ऐसा लगता है कि पहले महिला की रैखी की गई और उसके बाद प्री-प्लान तरीके से कटर से चेन काटी गई। उधर इस बारे में पीड़िता के बेटे प्रमोद उप्रेती ने बताया कि उनकी माता सूबह जब मंदिर जा कर लौट रहे थे तो कुछ बदमाशो ने उनके गले से चेन स्नेचिंग की है ।