हिमाचल प्रदेश के सांसद अनुराग ठाकुर को सैल्फी मैन की संज्ञा हिमाचल में दी जाती है उनके इसी शौक ने उनकी फजीहत करवा डाली है। वे युग पुरूष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के शोक में जाने पर भी सैल्फी लेने से नही चूके उनका यह फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया है जोकि समूचा देश देख रहा है और तो और एक व्यक्ति ने तो उन्हें जाली फौजी भी कह डाला है।
बुद्धिजीवी वर्ग भी कोसने लगा है कि कम से ऐसे मौकों पर तो फोटोग्राफी और वो भी सैल्फी वे दर्शाना चाहते है वे जनता के प्रतिनिधि है और अब जनता को क्या जवाब देगे। इस प्रकार ऐसे मौको ंपर सैल्फी लेकर वे अपने समर्थकों प्रियजनो आदि को क्या सेन्देश देना चाहते है। पूर्व में सीपीएस रह चुके नीरज भारती ने अपनी फेसबुक पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जाली फौजी शमशान घाट पर भी मॉडलिंग कर रहा है।’
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का देहांत गुरुवार को एम्स अस्पताल में 5 बजकर 5 मिनट पर हुआ। जिसके बाद से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई।अटल जी के विराट व्यक्तित्व वाले नेता का जाना देशभर के लोगों के लिए एक बड़ी क्षति के समान था। ऐसे में उनके अंतिम संस्कार के अवसर पर अनुराग ठाकुर का सेल्फी लेना उन्हें रास नहीं आया। जिसके बाद में यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और माननीय सांसद की जमकर फजीहत की जा रही है। सनद रहे कि पांवटा साहिब में भी महिला मोर्चा की प्रधान का मामला भी पूरे जोर शोर से उठाया गया था वे भी इसी प्रकार एक मौके पर सैल्फी लेने से बाज नही आ रही थी सम्भवतया वह गुडिया प्रकरण था। उनकी भी जमकर फजीहत हो गयी थी जरा सी गलती ने उनकी भी फजीहत करवा डाली थी ।