आज श्री सनातन धर्म सभा, पांवटा साहिब द्वारा विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में नगर की समस्त मंदिर समितियों एवम् विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के साथ एक विशेष बैठक श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमे सर्व समती से निश्चित किया गया कि इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव 02/09/2018 को पूरे नगर के सभी मंदिरों में एक साथ मनाया जाएगा। इस बार पांवटा साहिब में जन्माष्टमी एक ही तिथि को मनाई जाएगी एवम् 21 सितंबर 2018 को गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान वामन द्वादशी का उत्सव हर्शोल्लास से मनाया जाएगा।
जिसमे पांवटा साहिब एवम् आस पास के मंदिरों की पलनो की शोभा यात्रा शिव मंदिर, बद्रीपुर से प्रारंभ होकर गुरु गोविंद सिंह चौक, महाराज अग्रसेन चौक, भगवान परशुराम चौक, विश्वकर्मा चौक, गीता भवन, मुख्य बाजार से होते हुए श्री राधा कृष्ण हनुमान मंदिर पर संपूर्ण होगी। इस बैठक में निम्न संस्थाओं एवम् पदाधिकारी उपस्थित रहे।अनिल गुप्ता , हरविंदर कुमार नरेश खपड़ा , सुंदर लाल मेहता , अजयशर्मा , ऐकांत , हरीश शर्मा , सचिन गुप्ता , प. मनोज , प. सुभाष भट्ट प. किरण , अमित कुमार । विकास वालिया
1. श्री सनातन धर्म सभा
2. श्री विश्वकर्मा मंदिर समिति, पांवटा साहिब
3. श्री गोपीनाथ मंदिर गोकुलधाम, मत्त्रालियो
4. श्री राधा कृष्ण, हनुमान मंदिर, पांवटा साहिब
5.शिव मंदिर, बद्रीपुर
6.शिव मंदिर, तरूवाला
7.गीता भवन मंदिर, पांवटा साहिब
8.लक्ष्मी नारायण मंदिर, केदारपुर
9. श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति
10.हरिकृष्ण प्रचार सेवा समिति
11.हर हर महादेव कावड़ सेवा समिति
12.योग वेदांत सेवा समिति
13.ब्राह्मण सभा, पांवटा साहिब
14.वाल्मीकि मंदिर, पांवटा साहिब
15.गायत्री परिवार