सैनवाला से युवती को भगाने वाला आरोपी जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार

नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले सैनवाला गांव से युवती को भगाने वाले आरोपी को कालाअंब पुलिस ने युवती सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को जम्मू कश्मीर के अखनूर से पकडऩे में सफलता हासिल की है। युवती के पिता ने चार दिन पहले कालाअंब पुलिस थाना में युवती को जबरन भगाकर ले जाने का मामला दर्ज कर करवाया था। जिस पर कालाअंब पुलिस ने युवक व युवती की तलाश शुरू की। कालाअंब पुलिस के एएसआई हेम प्रकाश, एचसी कमल, कांस्टेबल अनिल, एलसी तपिन्द्र व एचएचसी अशोक के कड़े प्रयासों की बदौलत दोनों का जम्मू कश्मीर से ढूंढ निकाला है।

युवती को भगाने के आरोप में पुलिस ने आरोपी सारीकूल पुत्र सहीदूर रहमान निवासी गांव खडिया थाना पूखडिया जिला मालदा पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर लिया है। युवती के परिजनों ने सारीकूल पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की आशंका जाहिर की थी। कालाअंब पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया गया था कि पिछले कुछ माह से पश्चिम बंगाल का एक युवक टावर लाइन के कामकाज के सिलसिले में उसके घर के सामने ही एक टेंट में रह रहा था। आरोपी युवक सारीकूल का उसके घर भी आना जाना लगा रहता था। उन्होंने कहा कि जिस दिन से उसकी बेटी गायब हुई थी, उसी दिन से आरोपी भी वहां नजर नहीं आया। इसके तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी और युवती की छानबीन शुरू कर दी। रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि एसपी रोहित मालपानी ने की है।

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!