नादौन उप मण्डल के साथ लगते सटे परागपुर ब्लॉक के अंर्तगत आती पंचायत पुनणी में एक गरीब परिवार का नाम बीपीएल सूची से काट दिया गया है। मेहनत मजदूरी कर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करने वाले गरीब परिवार का नाम हाल ही में जारी बीपीएल सूची से गायब कर दिया गया है, जबकि पहले लगभग 20 साल से बीपीएल सूची में इस परिवार का नाम दर्ज था। लेकिन आज तक उक्त परिवार को किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधा प्राप्त नहीं हुयी। लेखराज 50 वर्षीय सपुत्र केहर सिंह गाँव पुनणी डाकघर अलोह तहसील रक्कड़ जिला कांगड़ा का निवासी है।
लेखराज ने बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करता है। उसके परिवार में कुल छः सदस्य हैं जिसमें दो लड़कियां साधारण हैं और वह स्वयं कानो से बहरा है, उसकी पत्नी भी साधारण है। न तो उसके पास रहने के लिए सही रिहाशी मकान है। जो एक कमरा है वह भी पहले पशुशाला थी । उसमें उसका परिवार जैसे तैसे निर्वाह कर रहा है। लेखराज के अनुसार उसके पास न तो फ्रिज़ है न गैस है, मतलब जो भी आधुनिक सुविधाएं जीवन में जरुरी होती हैं वे नहीं हैं। लेकिन फिर भी सोचने वाली बात है कि बीपीएल सर्वे करने वाले कर्मचारियों ने न जाने किस आधार पर बीपीएल सूची से उसका नाम काट दिया गया।
लेखराज ने बताया कि वह कई बार आलाअधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगाता रहा लेकिन उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुयी। उक्त परिवार के मुखिया लेखराज का कहना है कि बीपीएल सूची में नाम न होने के कारण उन्हें सरकार की योजना से वंचित होना पड़ रहा है, इसलिए उक्त परिवार ने संबधित विभाग से मांग कि है कि गरीब परिवार का नाम बीपीएल सूची में शामिल किया जाये |