( जसवीर सिंह हंस ) पिछले दो दिन से पांवटा साहिब ने एक मिठाई को लेकर वीडियो वायरल हो रहा है ।इस विषय में पांवटा साहिब व्यापार मंडल मेसर्स गुप्ता स्वीट के पक्ष में आगे आया है कथित वीडियो में व्यापार मंडल के एक सदस्य संस्थान मेसर्स गुप्ता स्वीट की मिठाई में कीडे होना दर्शाया गया है । वीडियो बना रहे व्यक्ति ने न तो मिठाई खरीदने की तारीख उसके बिल के बारे में बताया है । उसने एक सही प्रक्रिया का पालन करते हुए न ही दुकानदार से मिलकर इसकी शिकायत की और न ही किसी उपयुक्त अधिकारी से मिलकर इसकी शिकायत की ।
मिठाई की गुणवत्ता दुकान में खराब थी या घर ले जाने के दौरान यह घर में रखने के दौरान खराब हुई इस बात का कुछ साक्षय या प्रमाण वीडियो से नहीं मिलता । व्यापार मंडल पांवटा साहिब ने अपने स्तर पर इस बात का संज्ञान लेते हुए मिठाई की दुकान का दौरा किया और इस नाम से चल रही दुकान और इससे मिलते नाम की ही एक दूसरी दुकान जो कि जामनी वाला रोड पर स्थित है में मिठाई की क्वालिटी सही पाई । वही इस मामले में खाद्य निरीक्षक श्याम भाटिया का कहना है कि बद्री पुर चोंक के गुप्ता स्वीट एंड नमकीन शॉप को केवल साफ सफाई न रखने के कारण पांच हजार रुपए जुर्माना किया गया है |
किसी भी ग्राहक को अगर पांवटा साहिब की किसी भी दुकान या व्यापारिक संस्थान से कोई शिकायत है तो वह सीधा भी व्यापार मंडल से संपर्क कर सकता है या उपयुक्त सरकारी अधिकारी या दफ्तर में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवा सकता है । परंतु इस तरह सीधा वीडियो बनाकर किसी दुकान पर आरोप लगाना एक निहायत गलत प्रथा है अत: हमारा सभी से अनुरोध है कि कृपया करके इस तरह के वीडियो से फैलाई जाए भ्रम की स्थिति से बचें ताकि बेवजह किसी व्यापारिक संस्थान की प्रतिष्ठा को नुकसान न पहुंचे : निवेदक अनिंदर सिंह नौटी प्रधान व्यापार मंडल पांवटा साहिब एवं सभी पदाधिकारी एवं सदस्य व्यापार मंडल टास्क फोर्स |