जानकारी के अनुसार शिलाई क्षेत्र के कांडो भटनोल निवासी 23 वर्षीय युवती ने गलती से टमाटर पर छिड़काव वाली दवाई गलती से निगल ली, जिसे तुरंत शिलाई अस्पताल लाया गया। वहीं एक अन्य व्यक्ति को सांप के डसने के बाद शिलाई अस्पताल लाया गया। महिला सहित दोनों को शिलाई से पांवटा साहिब अस्पताल रेफर कर दिया गया लेेकिन एक एंबुलेंस में डीजल न होने के कारण समस्या का समाधान करना पड़ा। लिहाजा ग्रामीणों ने एंबुलेंस में डीजल डलवाकर दोनों को पांवटा साहिब अस्पताल पहुंचाया। अन्यथा दोनों की जान पर बन सकती थी।
पिछले कई दिनों से सिरमौर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक एंबुलेंस डीजल न होने के कारण शोपीस बनकर खड़ी है। एंबुलेंस सेवाएं बंद होने के कारण अब लोगों की जान पर बन आई है। रविवार को शिलाई क्षेत्र में हालात ऐसे नजर आए कि यदि ग्रामीण समय रहते 108 एंबुलेंस में डीजल न डलवाते तो दो मरीजों की जान पर जा सकती थी।अटलजी के जाने के बाद जिला सिरमौर में 108 एंबुलेंस भी धीरे-धीरे दम तोड़ने लगी है।