पांवटा साहिब : अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश को किया यमुना नदी में विसर्जित, जेपी नडडा रहे मोजुद

You may also likePosts

भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश को मंगलवार को पांवटा के रामलीला मैदान में लोगों के दर्शन एवं श्रद्धाजंलि देने के लिए रखा गया जहां पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार श्री जगत प्रकाश नडडा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ0 राजीव सहजल,  , संगठन महामंत्री पवन राणा, जिप सदस्य दयाल प्यारी,  व्यापार मण्डल के अध्यक्ष  अनिन्द्र सिंह नोटी विभिन्न संस्थाओं सहित सैंकड़ों लोगों द्वारा भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र व अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।

इस अवसर पर दिंगत आत्मा की शांति के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया । तत्पश्चात युग पुरूष श्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नडडा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा यमुना नदी में वेद मंत्रों के साथ  विसर्जित किया  गया ।
प्रार्थना सभा में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि  केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नडडा ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी को एक बहुमुखी व्यक्तित्व बताते हुए ने कहा कि राजनेता होने के अतिरिक्त,  वाजपेयी एक उत्कृष्ट वक्ता, एक भावुक कवि और एक प्रतिबद्ध पत्रकार थे। उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी ने हमेशा हिमाचल प्रदेश एवं यहां के लोगों पर विशेष उदारता बनाई रखी।
उन्होने कहा कि  वाजपेयी एक युग दृष्टा और महान व्यक्तित्व के धनी थे । प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए उन्होने कहा कि विश्व को भारत की आवश्यकता है परन्तु भारतवर्ष को नहीें है । उन्होने परमाणु परीक्षण करके भारत को विश्व की एक शक्ति बनाया । उन्होने कहा कि उन्होने तीन साल के अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देश में साढ़े तीन लाख किलोमीटर सड़कों का निर्माण करके ग्रामीण परिवेश के लोगों को सड़क सुविधा प्रदान की । इसके अतिरिक्त देश में शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार व सुदृढिकरण के दृष्टिगत सर्व शिक्षा अभियान आरंभ किया गया था जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं ।
नडडा ने कहा कि लोग श्री अटल बिहारी वाजपेयी के भाषणों को सुनने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों से आते थे तथा उनके भाषण जोशिले व असाधारण होते थे। उन्होंने कहा कि जब भी श्री वाजपेयी सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करते थे, तब उनके विरोधी भी उनके भाषणों को बड़ी उत्सुकता से सुनते थे। उन्होंने लोगों से श्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ यादों और संस्मरणों को साझा करने का आग्रह किया तथा इनको सदाबहार रखा जा सके।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ0 राजीव सहजल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि  सदैव  दलगत राजनीति से उपर उठकर समाज के लिए कार्य किया जिस कारण उन्होने देश के लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई और आज पूरा देश उनके निधन शोकाकुल है और पूरा देश उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है । तदोपरंात केंन्द्रीय मंत्री  नडडा एवं अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पांवटा के ऐतिहासिक गुरूद्धारा में शीश नवाया और स्व0  श्अटल बिहारी वाजपेयी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!