तबाही की बारिश,टापू बन रह गया सिद्ध पुनणी गांव,लोगो का जीवन अस्त व्यस्त

 

( पुष्पिंदर राणा )नादौन उप मण्डल के साथ लगते  क्षेत्र सिद्ध पुननी गाँव मे गत दिनों से लगातार हो रही बारिश  के कारण लगभग 40 परिवार काला पानी का जीवन जीने पर मजबूर हैं। हालात ये हैं कि बेरहम बारिश के कारण  गाँव के रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मुख्य सड़क तक पहुंचने का रास्ता पूरी तरह से तबाह हो चुका है। स्कूली बच्चे, बुजुर्ग व बीमार लोगों को आने जाने में सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मामला परागपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत पुनणी के वार्ड नंबर एक सिद्ध पुनणी गांव का है।

यहाँ  और इसके निकटवर्ती गांवों कुड़ना, पुनणी आदि के लगभग 40 परिवारों वाले इन गांवों के रास्ते  बरसात के कारण पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि  इस बार बरसात में सड़क के साथ-साथ लोगों की उपजाऊ भूमि भी कटाव का शिकार हो रही है। गाँव के  कई लोगों के घर के पास भूस्खलन के कारण मलबा गिर गया है। कई जगह डंगे ध्वस्त हो गए हैं।

जब भी तेज बारिश होती है लोगों को जान-माल के नुक्सान का खतरा बना रहता है। अगर बीमार व वृद्ध व्यक्तियों को मुख्य सड़क तक लाना हो तो  काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि छोटे-छोटे स्कूली बच्चे कंधों पर उठाकर स्कूल पहुंचाए जा रहे हैं। बारिश के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है।  वार्ड पंच मीना देवी एवं स्थानीय लोगों में पवना देवी, सुनीता देवी, मदन लाल, सोहनलाल, रशपाल सिंह, तोतू राम, गणपत राम, गोरखराम, आदि  ने प्रशासन से समस्या का समाधान निकालने की गुहार लगाई है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!