(अनिल छांगू) पौंग झील बाथू की लडी में तैरने वाले पत्थरो के मिलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है।बुधवार को ग्राम पंचायत फारियां की प्रधान शकुंतला देवी के पुत्र विपन कुमार गांव ठंगर को बाथू की लड़ी ऐतिहासिक स्थल में तैरने वाला पत्थर मिला है जिसको घर में टब में भरे पानी में रखा गया है।
करीब अढाई किलो वजन के हल्के नीले रंग के पत्थर पर राम लिखा हुआ है तथा अब इस राम नाम के पत्थर को देखने के लिए लोग आने शुरू हो गए हैं।विपन कुमार ने बताया कि वह बुधवार को बाथू की लड़ी में गया था तो उसको तैरता पत्थर दिखा जिस पर राम लिखा हुआ था।उस पत्थर को उठाकर घर पर ले आया और टब के पानी में डाला तो यह पत्थर तैरने लग गया।