( जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब में चोर व चैन स्नेचर पुलिस पर लगातार भारी पड़ते नजर आ रहे हैं चोरी और चेन स्नेचिंग के दर्जनभर मामलों के बाद अब शहर की हरिओम कॉलोनी में महिला से चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला लक्ष्मी देवी अपने मोहल्ले में टहल रही थी इस दौरान बिना नंबर की काले रंग कि पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो झपटमार वहां पहुंचे और बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए |
शहर में पिछले लगभग 1 माह से अनजान चोरों व चैन स्नेचर गिरोह सक्रिय है इस गिरोह ने बीते कुछ ही दिनों में शहर में चोरी हुआ चेन स्नेचिंग की दर्जनभर से अधिक वारदातों को अंजाम दे दिया है ताजा प्रकाश में आए मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत की है | महिला के बेटे मनोज कुमार ने बताया कि उनकी माता के गले में लगभग 3 तोले सोने की चेन की जिसकी कीमत 90 हजार के करीब है उन्होंने आशंका जाहिर की है कि चेंज नेचर पहले से ही घात लगाकर बैठे थे और सही समय पर आकर उन्होंने घटना को अंजाम दिया पीड़ित परिवार ने गुहार लगाई है कि चेन स्नेचरों को जल्द पकड़कर सजा दी जाए ताकि भयाक्रांत पावटा के शहरों को खास तौर पर महिलाओं को चोरों और चेन स्नेचरों के भय से मुक्ति मिले |