बसपा नेता केदार सिंह जिंदान की हत्या के मामले में दलित शोषण मुक्ति मंच ने नाहन में रैली निकाली। शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए रैली एडीसी कार्यालय पहुंची। यहां पर मंच के पदाधिकारियों ने एडीसी आदित्य नेगी को ज्ञापन सौंप कर मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच करवाने की मांग की। रैली में शामिल हुए एससी-एसटी कर्मचारी कल्याण संघ, कोली समाज, हरिजन समाज, वाल्मीकि सभा, रविदास सभा, किसान सभा, जनवादी महिला समिति, एसएफआई, सीटू, जनवादी नौजवान सभा, ज्ञान-विज्ञान समिति, अंबेदकर युवा मोर्चा व दलित विकास संगठन आदि ने दलित शोषण मुक्ति मंच के बैनर तले निकाली रैली ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।
दलित शोषण मुक्ति मंच के अध्यक्ष सतपाल मान व महासचिव आशीष ने बताया कि केदार सिंह जिंदान सामाजिक कार्यकर्ता थे। पेशे से वकील जिंदान हमेशा दलितों के उत्थान की लड़ाई लड़ते आ रहे थे। बीपीएल सूची में हुई गड़बड़ी पर भी उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने मांग की है कि केदार सिंह की हत्या को जातीय अधिनियम के साथ जोड़कर भी देखा जाना चाहिए। वहीं आरोपियों के खिलाफ गवाह देने वालों को कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई जाए।