आज शाम को माजरा व्यापार मंडल की मीटिंग पंचायत घर माजरा में बुलाई गई जिस में माजरा बाजार के सभी दुकानदारों को बुलाया गया ।यह मीटिंग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में दुकानदारों की समस्याओं के बारे मे बातचीत की गई इस बैठक में सभी दुकानदारों से अपील की गई थी कि बैठक में जरूर आये।इस बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई |
किसी भी दुकानदार के पास रेजिस्ट्रेशन नंबर नही है ।मीटिंग का समय पर न होना। कई वर्षों बाद मीटिंग बुलाई गई है।आवारा पशुओं का बाजार में घूमना।पुलिस के द्वारा बाजार में चालान काटने बारे। नशे का कारोबार जोरों पर है, जिनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।सभी व्यापारियों की भागीदारी से व्यापार मंडल का पुर्नगठन हो,व्यापारियों को व्यापार मंडल के प्रधान का नाम तक नहीं पता होने के बारे,व्यापार मंडल के द्वारा सफाई व्यवस्था सुचारू रूप न चलने के बारे,बाजार में चौकीदार की कोई व्यवस्था का न होना।बाजार को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाना।
व्यापार मंडल अध्यक्ष का व्यापारियों के साथ समन्वय का न होना।माजरा विद्यालय के बच्चों का स्कूल समय में बाजार मे घूमने आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर माजरा बाजार के लगभग सैकड़ों दुकानदारों ने बैठक में हिस्सा लिया।माजरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने अपनी सेवा से तत्कालीन प्रभाव से स्वयं कि इच्छा से प्रभार मुक्त हुए। तथा उसके बाद उन्होंने प्रधान पद की जिम्मेदारी बताई तथा बताया कि व्यापार मंडल का प्रधान निष्पक्ष व्यापारियों के लिए कार्य करने के लिए हो तथा उसमें द्वेष की भावना न हो ।
अमित गुप्ता को माजरा व्यापार मंडल का चुना गया अध्यक्ष, कुलदीप खंडूजा उपप्रधान, तथा अनूप अग्रवाल को सचिव चुना गया प्रधान पद के लिए इस बार कार्यकाल दो साल का समय रखा गया। अनूप अग्रवाल, अमित गुप्ता, कुलदीप खंडूजा के नाम प्रपोज किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से माजरा बाजार को मंगलवार को बन्द रखने का भी फैसला लिया गयाजिसमें सबकी सहमति से पर्ची निकाली गई पहली पर्ची प्रधान पद के लिए अमित गुप्ता, उपप्रधान पद के लिए कुलदीप खंडूजा,जनरल सैकेरेटरी अनूप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल,तथा सतीश अग्रवाल को चेयरमैन नियुक्त किया गया ।इस मौके पर कुलदीप ठाकुर,अनुज अग्रवाल, अमित गुप्ता,शौकत अली, विवेक गुप्ता, रमेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल आदि लोगों ने बैठक को सुचारू रूप से चलाया ।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कल माजरा थाने के बाहर पुलिस के द्वारा चालान काटे जा रहे थे तभी मौके पर माजरा प्रधान विजेश गोयल वहा से बिना हेलमेट के अपनी स्कूटी से गुजरे तभी पुलिस कॉन्स्टेबल ने उन्हें रुकवाया तथा कागज दिखाने को कहा इस मामले में कुछ कहासुनी भी हुई जिसके बाद माजरा प्रधान अपनी स्कूटी माजरा थाने के बाहर ही छोड़कर चले गए थे वहीं व्यापारियों का कहना है कि माजरा बाजार हाइवे में नहीं आता तथा यहां पर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की छूट होनी चाहिए |
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस सिर्फ दो पहिया वाहन चालकों के चालान काट रही है जबकि इलाके में अवैध खनन व नशा दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है जिसके लिए पुलिस कोई कठोर कदम नहीं उठा रही है इसलिए आज बैठक में यह मुद्दा भी गर्मजोशी से उठाया गया जिसमें माजरा थाने के बाहर पुलिस को बिना हेलमेट वाहन चालकों के चालान ना काटने के बारे में कहा जाएगा। वहीं कुछ दुकानदारों का कहना यह भी है कि पुलिस वाले अपनी मर्जी से ही चालान काटते हैं तथा जब मन करता है कभी दो पहिया वाहन चालकों को रोकते हैं तथा कभी उनके सामने ही दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट व ट्रिपल राईडिंग के खड़े रहते हैं उन्हें वह कुछ नहीं कहते।