उपमंडल में सरकारी सीमेंट बेचने पर पंचायत प्रधान के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाना में मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई। पुलिस को शिकायत मिली थी कि कोटी बौंच पंचायत के प्रधान ने एक व्यक्ति को सरकारी सीमेंट के बैग बेच दिए हैं। इसके बाद पुलिस ने सीमेंट के बैग खरीदने वाले व्यक्ति के घर में दबिश दी। पुलिस ने तलाशी के दौरान स्टोर से सीमेंट के 35 बैग बरामद किए।
इस मामले कि इसी पंचायत के केवलराम और केदारदत्त ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। दोनों ने आरोप लगाया था कि पंचायत प्रधान ने एक व्यक्ति को सरकारी सीमेंट बेच दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीमेंट खरीदने वाले कोटीबौंच निवासी विलम के घर और दुकान की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने दुकान से सरकारी सीमेंट को अपने कब्जे में ले लिया है। शिलाई पुलिस ने बरामद किए अंबुजा सीमेंट के बैग पर सरकारी मुहर भी पाई। इस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 406 और 411 में मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने की है।