( जसवीर सिंह हंस ) बद्री नगर से एक महिला के घर से नकदी सोने के जैवरात चोरी करने के आरोप में आई पी एच विभाग के कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है । । प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के जामनी वाला रोड नजदीक शिव मंदिर के रहने वाली दमयंती गुप्ता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुये कहा की घर पर लोकर में रखे रूपये व सोने के जेवरात चोरी हो गये है ।
ये चोरी करके जाते हुए आरोपी आई पी एच विभाग के फीडर ओम प्रकाश को पड़ोस के दुकानदार ने देख लिया था जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गयी मोके पर पी सी आर वैन पहुची व ए एस आई लायक राम व कांस्टेबल प्रदीप ठाकुर ने तत्काल कारेवाही करते हुए आरोपी को माजरा आई पी एच कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया |
महिला ने बताया की दोपहर को जब वह किसी काम से घर से बाहर गये हुए थे तो चोर ने पहले दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया व फिर अलमारी को तोड़कर लोकर से नकदी सोने व चांदी के जेवर चुरा लिए है। वही जाँच में सामने आ रहा है कि इसी आरोपी ने हि पहले भी महिला के ससुर के यहाँ भी कई बार घर से नकदी सोने के जैवरात चोरी किये थे । गोरतलब हो कि आरोपी पहले बुजुर्ग के यहाँ पानी का का कनेकशन ठीक करने आया था तथा घर कि जानकारी इकठी कर मोका पाकर चोरी कि वारदातों को अंजाम दे रहा था विभाग के सूत्रों के मुताबिक आरोपी विभाग से कई दिनों से छुट्टी पर चल रहा था | मामले की पुष्टि सिरमौर के उप पुलिस अधीक्षक वीरेंदर ठाकुर ने कि है |