हिमाचल प्रदेश के शिमला ज़िला के जुब्बल थाना के तहत त्यूणी मार्ग पर ट्रैक्स दुर्घटना में दस की मौत हो गई जब कि तीन घायल है। मरने वालों में 6 पुरुष 4 महिलाएं है। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार जुब्बल के कुडडू के समीप ट्रैक्स गाडी खाई में में जा गिरी। पुलिस प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य में जुटा हुआ है। हादसे का शिकार हुए सभी लोग छौहारा के रणसार वैली के जांगला उप तहसील के नंडला गांव के आस पास के बताए जा रहे हैं ।
हादसे में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। एस डी एम रोहडू बी आर शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासान व पुलिस मौके पर पहुँची है। मृतकों के परिजनों को तुरंत फौरी राहत प्रदान की जा रही है। दुर्घटना के कारणों का पता नही चल पाया है।