भारी वर्षा होने के कारण सिरमौर जिला में 25 सिंतबर को भी सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे। शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर उमेश बहुगुणा ने बताया कि भारी बारिश के चलते 25 को भी अवकाश घोषित किया गया है।
उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में पिछले तीन दिन से भारी वर्षा हो रही है। लिहाजा, जिला के विभिन्न नदी, नालों और खड्डों में जलस्तर बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी नदी को पार करके अपनी जान को जोखिम में न डालें।