अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर आदित्य नेगी ने जिला के लोगों से आग्रह किया है कि जिला सिरमौर में हो रही भारी वर्षा के कारण नदियों का जल स्तर काफी बढ गया है तथा जगह-जगह पर भू-स्खलन हो रहा है और भारी वर्षा होने के मध्यमनजर मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घण्टों में भारी वर्षा की सम्भावना है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इस खराब मौसम में नदी नालों के नजदीक न जाए तथा ऐसे स्थानों से अपना बचाव करे जहां भू-स्खलन हो रहा हो। उन्होंने खराब मौसम के दौरान लोगो से यात्रा न करने की अपील भी की है।