सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल में चोरियां थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पहले तो चोर लोगों को घरों से गहने और सोना चांदी चुराते थे। अब इन चोरों ने लोगों के घरों से सामान व सरकारी समाना भी चोरी करना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को पुलिस थाना माजरा में दर्ज हुआ।
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल सेक्शन कोलर अमित शर्मा व सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड धौलाकुआं संजीव शर्मा ने माजरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाएं की सोमवार की रात को 11/0.4 केवी 100 केवी ट्रांसफॉर्मर जिसकी सप्लाई आईपीएच एलडब्लयूएसएस स्कीम कोलर के लिए की जाती है। अज्ञात चोरों द्वारा इस ट्रांसफार्मर की कॉपर कॉइल व ट्रांसफार्मर में उपयोग होने वाला तेल चोरी कर लिया है। जिसके चलते विद्युत बोर्ड को 1.50 लाख का नुकसान हुआ है। माजरा पुलिस ने जेई व एसडीओ की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।