पुलिस थाना पच्छाद में एक नाबालिग को भगाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में नाबालिक की माता ने बताया कि उसकी बेटी 10 वीं कक्षा की छात्रा है, जो देवल टिकरी स्कूल में पढ़ती है। 23 सितंबर की रात को वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने गई। 24 सितंबर को सुबह जब वह नहीं उठी, तो उसकी दूसरी बेटी कमरे में गई और उसने देखा कि वहां पर उसकी बहन नहीं है। इसकी जानकारी उसने अपने माता-पिता को दी, फिर उन्होंने आस पड़ोस व सारी जगह नाबालिक की तलाश की। मगर वह कहीं ना मिली।
नाबालिक की मां को शक है कि पंकज नाम का एक लडक़ा, जो अपने आप को बिलासपुर का रहने वाला बताता था। वह कई बार उसकी नाबालिग बेटी के लिए रिश्ता लेकर आया था कि वह उससे शादी करना चाहता है। नाबालिग के परिजनों को शक है कि पंकज ही इसकी नाबालिग बेटी को अपने साथ भगा कर ले गया होगा। पुलिस थाना पच्छाद ने युवक के खिलाफ नाबालिग को भगाने का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस थाना प्रभारी बीरू अहमद ने मामले की पुष्टि की है।