जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के एक उद्योग द्वारा कर्मचारियों की सैलरी से ईपीएफ काटकर इसे जमा न करवाने का मामला दर्ज किया गया है। मामला प्रवर्तन अधिकारी कर्मचारी भविष्य निधी संगठन कार्यालय बद्दी के उद्योग में निरीक्षण के दौरान सामने आया। कालाअंब पुलिस को दी शिकायत में पर्वतन अधिकारी ने बताया कि जब उन्होंने उद्योग का निरीक्षण किया, तो कर्मचरियों की सैलरी से 12 फीसदी भविष्य निधी तो काटी गई थी। मगर उद्योग प्रबंधन की ओर से मार्च से जून 2018 तक की कर्मचरियों का भविष्य निधी का पैसा केंद्रीय कार्यालय में जमा नहीं करवाया गया है।
कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी संजय कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पर्वतन अधिकारी की शिकायत पर उद्योग के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी गई है।