( जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब की एक विवाहित बेटी पिछले 5 दिनों से अपने 7 महीने के बेटे के साथ लापता है। बेटी का का कोई सुराग नहीं लग पाने के कारण परिवार बेहद चिंतित है और सोशल मीडिया के जरिये बेटी की तलाश करने में मदद की गुहार लगाई है।
खोदरी माजरी गांव की बेटी पिछले 5 दिनों से अपने 7 महीने के बच्चे के साथ लापता है। लड़की की शादी गांव जामन खाता तहसील विकासनगर जिला देहरादून में हुई थी, लिहाजा लड़की के पिता जवाहर सिंह निवासी खोदरी माजरी ने इस संदर्भ में सहसपुर थाना जिला देहरादून में बेटी की गुमशुदगी की रपट दर्ज करवाई है।
लड़की के पिता जवाहर सिंह ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि उसकी लड़की का विवाह जामन खाता के रहने वाले विपिन के साथ 13 अप्रैल 2017 को हुआ था। 21 सितंबर 2018 को सुबह 11 बजे उन्हें बेटी के ससुराल से फ़ोन आया कि वह अपनी बेटी को घर ले जाएं।
इस पर उन्होंने कहा कि वह खुद ही शीतल को घर छोड़ कर चले जाएं। शिकायत में पिता ने कहा कि अगले दिन सुबह करीब 8 बजे दोबारा बेटी के ससुराल से फ़ोन आया कि आपकी बेटी अपने बेटे विनायक के साथ कही गायब हो गई है। फोन लड़की की मां ने उठाया था। चूंकि इस वक़्त वह घर पर नहीं थे।
पिता ने बताया कि जब वह रात को 9 बजे बेटी के ससुराल पहुंचे ओर उनसे पूछा कि शीतल कहां पर है तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है। शीतल के मोबाइल नंबर पर भी कई बार फ़ोन करने पर फ़ोन नही लगा। पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उसकी बेटी की तलाश की जाए।