प्रदेश में हुई भारी बारिश के बाद तबाही का दौर लगातार जारी है. सिरमौर के शिलाई उपमंडल में लैंडस्लाइड से बड़ी-बड़ी चट्टानें तीन मकानों पर आ गिरी, जिससे लाखों का नुकसान हो गया
गनीमत रही की हादसे के वक्त लोग मकान के निचले फ्लोर में मौजूद थे. अन्यथा एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था. लोगों ने जैसे ही चट्टान गिरने की आवाज सुनी तो लोग बाहर की तरफ भागे और मदद के लिए चिल्लाने लगे. वहीं, पत्थर गिरने से मकान के अंदर बने गैराज में खड़ी ऑल्टो कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.