( जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब के सूरजपुर में ग्रामीणों ने मोबाइल स्नैचिंग करते हुऐ मौके से एक बदमाश को पकड़ लिया। इसके पास से एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है । मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर में एक युवक सड़क किनारे मोबाइल पर बात कर रहा था तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की।
लेकिन मोबाइल पर बात कर रहे युवक ने पीछे बैठे हुए मोबाइल स्नैचर को पकड़ लिया और उसे बाइक से गिरा दिया। तभी बदमाश ने अपनी जेब से देसी कट्टा निकालकर व्यक्ति पर तान दिया।जैसे ही बदमाश ने युवक पर कटा ताना तभी वहां से गुजर रहे स्थानीय निवासियों ने साहस का परिचय देते हुए बदमाश को धर दबोचा। जिसके बाद पुलिस को बुलाकर एक बदमाश को उनके हवाले कर दिया गया।
इस वक्त पुलिस मोके पर जाँच कर रही है। वहीं उसका साथी बदमाश बाइक पर भागने में सफल रहा है। पकड़ा गया बदमाश खुद को जगाधरी यमुना नगर का बता रहा है |