पच्छाद इलाके की भलटा मछेर पंचायत के गांव भलटा में एक युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। करीब आधा घंटे पहले ही लोगों ने आम के पेड़ से लटकता शव देखा। इसके बाद इसकी सूचना सराहां पुलिस को दी। पुलिस की छानबीन में बाद ही इसकी वजह साफ हो पाएगी।
फिलहाल ग्रामीणों को पुलिस के पहुंचने का इंतजार है। जानकारी के अनुसार बडू साहिब के साथ लगते भलटा में लोगों ने 23 वर्षीय एक युवक का शव पेड़ से लटकता देखा। लोगों ने अपने स्तर पर युवक की शिनाख्त कोटला मांगन पंचायत के काटलिया निवासी 23 वर्षीय देवीराम पुत्र स्व. मंगियाराम के तौर पर की है। इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बता दें कि यह क्षेत्र पुलिस थाना पच्छाद की अंतिम सीमा पर है। पुलिस के मौके पर पहुंचने और छानबीन के बाद ही आत्महत्या के सही कारणों से पर्दा उठेगा।