दिल्ली गेट के समीप ज्वैलरी की दुकान पर हुई चोरी के मामले में सिरमौर पुलिस ने मामले में संलिप्त पांचवें आरोपी को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। इस मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपियो को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। आभूषण चोरी के मामले में वांटेड चल रहे पांचवें आरोपी महेश सागर 45 पुत्र नाथूराम निवासी न्यू कालोनी जलाल नगर, जिला अमरोहा (उत्तरप्रदेश) को धर दबोचा है।
पिछले लंबे समय से पुलिस आरोपी को दबोचने की फिराक में थी। लेकिन हर समय आरोपी पुलिस को चकमा देकर बचता आ रहा था। इस बार पुलिस ने आरोपी महेश सागर की सारी योजनाओं पर पानी फेर दिया। इस मामले में पहले ही चार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी के बाद महज़ एक आरोपी की मामले में गिरफ्तारी शेष है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने की है।