(जसवीर सिंह हंस) राजगढ में ज्ञानकोट इलाके में नाके के दौरान एक गाडी में शराब की तस्करी करते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यूटिलिटी गाडी में 1248 बोतले देसी शराब की बरामद की है । संदीप निवासी बजोग ज्ञानकोट को गिरफ्तार कर लिया गया है |
मिली जानकारी के अनुसार गत रात हेड कांस्टेबल राकेश कुमार कांस्टेबल अरविन्द कांस्टेबल बृजमोहन ने नाका लगाया हुआ था जाँच के दोरान तलाशी लेने पर यूटिलिटी से 104 पेटी देसी शराब बरामद हुई | जिसमे पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।मामले की पुष्टि करते हुए एस एच ओ राजगढ़ बलवंत सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।