( जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब में दी पांवटा तहसील को-ऑप्रेटिव संघ बद्रीपुर के संचालक मंडल के चुनाव रिर्टनिंग ऑफिसर रामेश्वर चौधरी की देखरेख में हुये। जिसमें सर्वसम्मति से कुलदीप सिंह ठाकुर को चेयरमैन चुना गया।
जबकी रणबीर सिंह गिल को वाईज चेयरमैन बनाया गया। इसके अलावा सुरेंद्र तोमर, करनैल सिंह व रामनाथ आदि को सदस्य बनाया गया। इस मौके पर इंस्पेक्टर नरेन्द्र ठाकुर तथा रविन्द्र सैनी मौजूद थे।