प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में बस किराया बढ़ोतरी का जिला सिरमौर के बस ऑपरेटरों को भारी नुकसान हो रहा है। जिला सिरमौर के नाहन-पांवटा साहिब रूट पर दो दिनों से बस ऑपरेटरों को अब पहले से भी कम किराया मिल रहा है। जिसकी मुख्य वजह पांवटा साहिब उपमंडल क्षेत्र को प्रदेश सरकार द्वारा मैदानी क्षेत्रों में शामिल किया जाना है।
पिछले कई वर्षों से 30 सितंबर तक हिमाचल पथ परिवहन निगम व निजी बस ऑपरेटर नाहन-पांवटा रूट पर पहाड़ी क्षेत्र का किराया वसूल रहे थे। नाहन से पांवटा साहिब 48 किलोमीटर है, जिसके अनुसार एक रुपए 45 पैसे प्रति किलोमीटर किराया होने के अनुसार 70 रूपये किराया यात्रियों से लिया जाता था।
हाल ही में हुये बस किराया बढ़ोतरी के बाद यह किराया 84 रूपये हो गया था। जिसे की बुधवार से मैदानी एरिया के तहत पढऩे वाले क्षेत्र आने वाले 40 किलोमीटर के एरिया के तहत बस किराया मैदानी तथा 8 किलोमीटर पहाड़ी क्षेत्र का किराया 58 रुपए लेना शुरू कर दिया। मगर वीरवार को एक बार फिर हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारी व निजी बस ऑपरेटर के पदाधिकारी नेशनल हाईवे नाहन मंडल के कार्यालय पहुंच गए। जहां पर हिमाचल पथ परिवहन निगम व निजी बस ऑपरेटरों ने नाहन-पांवटा नेशनल हाईवे के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की कि इस हाईवे का कितना हिस्सा पहाड़ी क्षेत्र और कितना हिस्सा मैदानी क्षेत्र के तहत है।
उसके अनुसार शुक्रवार से नया बस किराया नाहन-पांवटा साहिब रूट पर लिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे नाहन से पांवटा रूट का नाहन से धौलाकुआं तक 25 किलोमीटर क्षेत्र को पहाड़ी श्रेणी में रखा गया है, जबकि धौलाकुआं से पांवटा तक 19 किलोमीटर वाई प्वाईट तक एनएच को मैदानी इलाके व 4 किलोमीटर का क्षेत्र नगर परिषद का भी मैदानी क्षेत्र में है।
इस तरह होगा नाहन-पांवटा साहिब रूट का नया बस किराया: शुक्रवार से नाहन-पांवटा साहिब रूट पर नया बस किराया लिया जाएगा। नाहन से 25 किलोमीटर धौलाकुआं तक 1.75 रूपये के अनुसार 44 रूपये तथा धौलाकुआं से पांवटा साहिब तक 23 किलोमीटर के मैदानी क्षेत्र का बस किराया 1.12 रूपये प्रति किलोमीटर के अनुसार 26 रूपये होगा। कुल मिलाकर नाहन से पांवटा का बस किराया पहले की तरह 70 रूपये ही होगा।
हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों व सिरमौर निजी बस ऑपरेटर संघ के पदाधिकारी को नाहन-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे के तहत पढऩे वाले मैदानी व पहाडी क्षेत्र की जानकारी प्राप्त करने आए थे। उन्हें नाहन-पांवटा साहिब एनएच का कितना हिस्सा पहाड़ी क्षेत्र व कितना मैदानी क्षेत्र में है। यह जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है : वीके अग्रवाल एक्सईएन नेशनल हाईवे नाहन मंडल
नाहन-पांवटा साहिब रूट के कुछ भाग को मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में बांटा गया है। जिसके अनुसार शुक्रवार से पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र के तहत बढ़ा हुआ किराया लिया जाएगा। पहले नाहन-पांवटा साहिब रूट का बस किराया पहाडी क्षेत्र के अनुसार लिया जाता था :राशिद शेख क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी नाहन