विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सोमवार को माहामाया बालासुंदरी सिद्धपीठ त्रिलोकपुर में आगामी 10 अक्तूबर से आरंभ होने वाले अश्विन शरद् नवरात्रे मेले के विभिन्न प्रबंधों का जायजा लेते हुए कहा कि नवरात्र मेले के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है और असमाजिक तत्वों की गतिविविधियांें पर नजर रखने के लिए मंदिर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है । उन्होने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और सुरक्षा कर्मियों को सर्तक रहने के निर्देश दिए गए है । उन्होने कालाअंब से त्रिलोकपुर तक गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए ।
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस वर्ष दो नए शौचालयों को तैयार करके क्रियाशील किया गया है इसके अतिरिक्त मेला परिसर में लगभग एक सौ शौचलय श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पहले ही निर्मित किए गए है ताकि मेले परिसर में स्वच्छता भी बनी रहे और श्रद्धालुओं को भी कोई असुविधा न हो । उन्होने मेला परिसर में स्वच्छता, पेयजल और मंदिर में दर्शन व्यवस्था इत्यादि का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला परिसर के प्रमुख स्थानों पर कूड़ा दान रखे जाए और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए साईनेज और पोस्टर लगाए जाऐं ताकि लोग कूड़ा इत्यादि निर्धारित स्थल पर डाले ।
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की गई है और लगभग एक हजार वाहनों को खड़ा करने के लिए हिमुडा से किराए पर भूमि ली गई है । उन्होने कहा कि मेले में यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से कार्यान्वित करने के लिए टेªफिक प्लॉन तैयार किया जाए और इस बारे व्यापक प्रचार किया जाए ताकि लोग निर्धारित स्थलों पर अपने वाहन खड़े कर सके । उन्होने एसडीएम नाहन को निर्देश दिए कि पार्किंग स्थल से मंदिर तक टैक्सी इत्यदि की व्यवस्था की जाए ताकि वरिष्ठ नागरिक और अपंग भी माता के दर्शन कर सके ।
उन्होने कहा कि मेले मे ंलंगर के लिए डियूटी मेजिस्ट्रेट कार्यालय के सामने अलग से स्थान निर्धारित किया गया है ताकि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्रिलोकपुर में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो । उन्होने कहा कि इससे पहले नवरात्र मेले के दौरान विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्कूल मैंदान में लंगर लगाए जाते थे जिससे शैक्षणिक कार्य प्रभावित होता था । उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंगर वाले स्थान पर बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि गंदगी के कारण किसी बिमारी के फैलने की संभावना उत्पन्न न हो ।इस मौके पर एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, डीएसपी नाहन बबीता राणा, अधीशासी अभियंता आईपीएच मंदीप गुप्ता, अधीशासी अभियंता विद्युत राकेश कपूर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।