पांवटा साहिब उपमंडल में एक प्रवासी मजदूर के नाबालिग युवक के साथ कुकर्म का मामला पेश आया है। पुलिस को सौंपी शिकायत में बडकू पुत्र शिवधानी निवासी बराह डाकखाना गढाहा तहसील रवागा जिला फरोगपुर युपी (जो पांवटा के एक उद्योग में कार्यरत ) ने अपने सहयोगी राम कुमार के साथ पुलिस को बताया कि बडकू के नाबालिग बेटे के साथ एक आदमी ने कुकर्म किया गया है। बडकू शुक्रवार को जब 6:00 के करीब उद्योग से कमरे में पंहुचा, तो इसका बेटा सरोज उर्फ सूरज इसके पास आकर रोने लगा।
इसने जब रोने का कारण पूछा, तो उसने बताया कि शुक्रवार सुबह जब वह 8:00 बजे स्कूल जा रहा था। जो इसे रास्ते में हारुन पुत्र हसनदीप गांव हरिपुर टोहाना ने उसका बैग छीन लिया। वह उसका स्कूल बैग लेकर जंगल की तरफ चलने लगा। सूरज भी अपना बैग उससे लेने के लिए उसके पीछे पीछे जंगल में गया। जंगल में जाकर हारून ने जबरदस्ती इसके बेटे की पेंट खोली और उसके साथ जबरन कुकर्म किया। बडकू व राम कुमार की शिकायत पर पुलिस ने कुकर्म का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
प्रवासी मजदूर के नाबालिग बेटे के साथ जंगल में एक व्यक्ति ने कुकर्म करने वाले आरोपी हारून को पुलिस ने रविवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद आरोपी का सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में मेडिकल करवाया गया। जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को नाबालिग के साथ इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने वाला व्यक्ति कहीं बाहर चला गया था। जिसके बाद उसके घर लौटते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा है। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया की आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।