(शशि राणा )अगर आपको बाइक राइडिंग पसंद है और उस शौक को लेकर आपमें जुनून हैं तो आपको ऐसे डेस्टिनेशन की सैर करना चाहिए जो कि आपका मजा दोगुना कर दे। ऐसा ही रोमांचक डेस्टिनेशन है- किल्लर- किश्तवाड़ रोड़।
भारत में जम्मू -कश्मीर क्षेत्र के किश्तवार जिले के पूर्वी चरम ओर 114 किमी की लंबाई के साथ उच्च पर्वत का निशान भयभीत करने वाला है। ये एक संकीर्ण, हवादार सड़क है जिसमें सड़क के किनारे सुरक्षित नहीं हैं। घाटी के दृश्य हजारों फ़ीट नीचे हैं। सड़क की सतह बजरी, पत्थर और रेत है। सड़क को देखकर ऐसा लगता है जैसे पहाड़ी पर कोई नक्काशी की गयी हो। शब्दों में सड़क का वर्णन नहीं किया जा सकता और इसकी तस्वीरें न्याय नहीं कर सकती हैं।
गत दिनों हिमाचल और चंडीगढ़ के एक आठ सदस्यीय बाइक सवार दल ने दुनिया की सबसे खतरनाक कही जाने वाली सड़क का बाइक से सफर पूरा किया। बातचीत के दौरान बाइक राइडर्स ग्रुप में नाहन, सिरमौर, हिमाचल के रहने वाले प्रणव सोनी शर्मा ने बताया कि अभी हाल ही में उन्होंने ‘एफबीआई बुल्स’ चंडीगढ़ ग्रुप के साथ एशिया के सबसे खतरनाक कहे जाने वाले डेस्टिनेशन किल्लर -किश्तवाड़ का बाइक्स पर सफर पूरा किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले वे ‘बुल राइडर्स बॉम्बे’ के साथ चन्द्रताल, लेह-लदाख, लाहौल-स्पिति आदि जगहों पर बाइक पर सफर पूरा कर चुके हैं।
सचपास को दुनिया का सबसे खतरनाक रास्ता कहा जाता है। चारों ओर से पहाड़ों से घिरी सड़क, अपनी ऊंचाई के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इस पर से गुजरते हुए आपको कुदरत के खूबसूरत नजारों को करीब से देखने और समझने का मौका मिलेगा।
कच्ची पथरीली और मिट्टी, धूल भरी सड़क है। खतरनाक तब होती है जब मौसम खराब हो, बारिश में बेहद खतरनाक हो जाती है। न जाने कब पूरा पहाड़ ही आपके ऊपर आ गिरे। ऊपर से नीचे एक हजार फुट गहरी खाई में बहती चंद्रभागा – चेनाब नदी है। रास्ते मे पड़ने वाली वाटर क्रासिंग, वर्षा में ये बेहद खतरनाक हो सकती है। सचपास या दुनिया की किसी भी सड़क पर खतरा तब होता है जब आप खराब मौसम में फंस जाएं, या फिर लैंड -स्लाइड या अन्य किसी कारण से रास्ता बन्द हो जाये या फिर किसी सुनसान जगह पर कोई बीमार पड़ जाए या गाड़ी ख़राब हो जाये।
नहीं तो सचपास पूरी तरह सुरक्षित है। लगभग 114 किमी के तीन घण्टे के सफर में सच कहूँ तो इस यात्रा का असली रोमांच ही वाटर क्रासिंग हैं। जितनी कठिन वाटर क्रासिंग उतना ज्यादा रोमाचंक। लेकिन वर्षा ऋतु में ये बेहद खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए ध्यान और सुरक्षित तरीके से सफर करें। प्रणव सोनी शर्मा ने बताया कि बाइक राइडिंग के दौरान राइडर्स को सेफ्टी राइडिंग जैकिट, राइडिंग पैंट, दस्ताने और बाइक्स से सबंधित आदि सामान साथ में ले जाना चाहिए। ताकि एक सुरक्षित तरीके से आप अपना रोमांचक सफर पूरा कर सकें। अपने बारे में बताते हुए सोनी शर्मा कहते कि बाइक्स राइडिंग और ट्रैकिंग मेरा जूनून है। जिस तरह हर किसी को कुछ अलग करने में रूचि होती है। वैसे ही मुझे भी खतरनाक जगहों पर सफर और ट्रैकिंग करना रोमांचक लगता है। So gear up and Hit the Road… ‘डरने वालों को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में,और लड़ने वालों के क़दमों में जहान होता है’