भगवान गणेश की आरती के बाद रामलीला का आज शुभारंभ हुआ श्री रामलीला व दशहरा कमेटी के अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल ने बताया कि पिछले कई दशकों से माजरा में रामलीला होती आ रही है तथा इसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं तथा विजयदशमी के दिन दशहरे मेले का आयोजन धूमधाम से किया जाता है तथा सुंदर सुंदर झांकियां निकाली जाती हैं तथा अगले दिन विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामलीला का मंच मंथन करने मुरादाबाद से कलाकार बुलाए गए है। रामलीला हर रोज शाम 8 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक की जाएगी जिसमें सुन्दर सुन्दर व मनमौहक दृश्य दिखाए जाएंगे। तथा 19 अक्टूबर को दशहरा मेला माजरा स्कूल मैदान में रावण दहन के साथ मनाया जाएगा इस बार 50 फीट ऊंचा रावण का पुतला दहन किया जाएगा तथा आतिशबाजी सहारनपुर से लाई जाएगी तथा 20 अक्टूबर को कुस्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर जिला परिषद सदस्य चैन सिंह, प्रेम अग्रवाल,अनुज अग्रवाल, कुलदीप खंडूजा,लक्ष्य,आशीष गर्ग,रमेश अग्रवाल, श्याम अग्रवाल ,खान चंद खंडूजा , डॉ अशोक सखुजा, राजकुमार, बलराज, वीरेन्द्र वर्मा, मुकेश बंसल, अनुष्क व लक्ष्य तथा हिंद कला मंच के कलाकार धर्मेन्द्र वर्मा, श्याम लाल,पुरषोत्तम ढिल्लो,अनु गेंदा अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।