भगवान गणेश की आरती के बाद बद्रीनगर रामलीला का आज शुभारंभ हुआ श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष धनवीर कपूर ने बताया कि पिछले कई दशकों से बद्रीनगर में रामलीला होती आ रही है तथा इसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं
उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामलीला का मंच मंथन स्थानिये कलाकार करेंगे । रामलीला हर रोज शाम 8 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक की जाएगी जिसमें सुन्दर सुन्दर व मनमौहक दृश्य दिखाए जाएंगे। इस बार श्री राम कृपा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है ज़िसमे रोजाना जनता को इनाम वितरित किये जायेंगे ! वही रोजाना जनता को प्रशाद वितरण भी किया जायेगा आज का प्रशाद वितरण गुप्ता स्वीट शोप की ओर से किया गया था तथा 19 अक्टूबर को दशहरा मेला नगर पलिका मैदान में रावण दहन के साथ मनाया जाएगा इस मौके पर भाजपा नेता नरेश खापडा मुख्य अतिथि ने रिबन काटकर रामलीला का शुभारंभ किया इस अवसर पर सोमनाथ अग्रवाल ,संदीप शर्मा ,धनवीर कपूर ,संजीव मेहता रजनीश खापडा राममूर्ती गुप्ता ,ललित शाह , हेमन्त शर्मा चेतन गुप्ता जीवन प्रकाश जोशी रजनीश गुप्ता नरेश वर्मा हरिपाल अमीर खान गुरमीत सिंघ रामु सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।