पांवटा नाहन कालाअंब नेशनल हाईवे पर एक ट्रक हादसे में आधे घंटे से अधिक चले रेस्कयू ऑपेरशन में चालक को बचा लिया गया। हादसा दोसडका से करीब एक किलोमीटर दूर गोशाला के समीप तीखे मोड़ पर हुआ। यहां गेहूं से लदा एक ट्रक पहाड़ी से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पहाड़ी से टकराकर चालक वाली साइड से ट्रक के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल होकर ट्रक में ही फंस गया। तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी गई। मौके पर एम्बुलेंस कर्मियों ने चालक को बचाने की मुहिम तो शुरू की, लेकिन इसमें वह अकेलेे कामयाब नहीं हो सकते थे, मामूली सी चूक चालक भागीरथ की जान जोखिम में डाल सकती थी। इस हादसे में पायलट को सेना के जवान अनुज निवासी सैनवाला की मदद मिली। मिलकर पहले स्टेयरिंग को काटा गया। आधे घंटे से अधिक समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सफलतापूर्वक चालक को निकाल लिया गया। चालक भागीरथ को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जिसके दोनों पांव में फ़्रैक्चर हुआ है।