नाहन : तेज रफ्तार वैन ने स्कूटी को मारी टक्कर

 

शहर से करीब 3 किलोमीटर दूर नाहन-शिमला हाइवे पर बिरोजा फैक्टरी के समीप एक तेज रफ्तार वैन ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार मार दी। हादसे के बाद वैन का चालक मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने धर दबोचा। घटना में स्कूटी पर सवार 2 युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिन्हें तुरंत 108 एम्बुलैंस की मदद से नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इनमें से एक घायल को पीजीआई रेफर कर दिया गया। जबकि एक युवक का नाहन में उपचार चल रहा है।  उधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शिमला की तरफ से आ रही एक स्कूटी नंबर एचपी18बी-6615 को नाहन शिमला की ओर जा रही एक वैन के चालक ने तेज रफ्तार के चलते बिरोजा फैक्टरी के ऊपर वाले मोड़ पर जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इन हादसे में स्कूटी पर सवार 2 युवकों अमित व अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए। अमित की हालत नाजुक होने के कारण उसे नाहन से पीजीआई रैफर कर दिया गया। जबकि अंकित का नाहन अस्पताल में इलाज चल रहा है। एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही वैन चालक को धर दबोच लिया है। मामले की जांच चल रही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!