मुख्यमंत्री मंत्री का दो दिवसीय कार्यक्रम जारी , देगें करोडों की सौगात

मुख्यमंत्री कार्यालय शिमला द्वारा जिला सिरमौर में मुुख्यमंत्री के दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 23 अक्टूबर को शिमला से हेलीकॉप्टर द्वारा पोंटा का रुख करेंगे। यहां पर तारुवाला स्कूल ग्राउंड में उतरेंगे ।उसके बाद बाई रोड 9:30 सतोंन पहुंचेगे यहां पर पोकारोड के तीलगन नाले पर बने हुए पुल का उद्घाटन करेंगे । उसके बाद दुगाना का रुख करेंगे वहां पर एलडब्ल्यूएसएस का उद्घाटन करेंगे। 11:55 पर झाँकना पहुंचेंगे वहां पर पीएचसी भवन का उद्घाटन करेंगे।

12:30 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लंच करेंगे । बाई रोड शिलाई पहुंचेंगे वहां पर फायर पोस्ट का उद्घाटन जीडीसी क्वाटरो का उद्घाटन करेंगे तत्पश्चात शिलाई रेस्टहाउस के पास एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और लोगों की समस्याएं भी सुनेगे। उसके बाद बाई रोड सांय 7 बजे पोंटा साहब पहुंचेंगे यहां पर वह वह यमुना शरद महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

You may also likePosts

रात्रि ठहराव पावंटा में होगा। बुधवार 24 अक्टूबर को सुबह सवा नौ के करीब तहसील ऑफिस भवन का उद्घाटन करेंगे। 9.50 पर सीएम बाल्मीकि मंदिर जाएंगे। तत्पश्चात सीएम मुगलवाला करतारपुर में एलडब्ल्यूएसएस अजोली-ज्वालापुर का उद्घाटन करेंगे। अप्पर कांशीपुर और किशनकोट के लिए बनी पेयजल योजना का उद्धघाटन करेंगे।

साथ ही मुगलों वाला आईपीएच स्कीम का उद्धघाटन करेंगे। 11.20 पर खोडोवाला खड्ड पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करने के बाद बड़ी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। 12.45 पर वापिस पावंटा रेस्ट हाउस पहुंचेगे। लंच के बाद सीएम का हेलीकॉप्टर द्वारा तारुवाला से ढालपुर कुल्लू के लिए रवाना होंगे। यह जानकारी आज यहां सरकारी प्रवक्ता ने दी।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!