( जसवीर सिंह हंस ) प्रिंस मोबाइल शॉप पर हुई लाखो कि चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | आरोपियों से प्रिंस मोबाइल शॉप से चोरी हुए कुछ मोबाइल भी बरामद कर लिए गये है जिनकी IMEI नम्बर से पहचान भी हो गयी है बताया जा रहा है कि इंटर स्टेट गेंग के सदस्य चोरी करने के बाद मोबाइल के IMEI नम्बर बदल देते थे व मोबाइल को काला बाज़ार में बेच देते थे परन्तु चोर भी कुछ न कुछ गलती कर देते है व इस बार भी यही हुआ कुछ फ़ोन का IMEI नम्बर ट्रेप हो गया व सिरमौर पुलिस कि साइबर सेल ने आरोपियों के ठिकाने का पता लगा लिया |
बताया जा रहा है कि ये बड़े हि शातिर अपराधी है | हरियाणा के नुह पलवल व मेवात जिलो में अपराधियों का दबदबा है तथा पुलिस पर भी फायरिंग करने से नहीं डरते कुछ दिनों पूर्व भी देहरादून पुलिस चोरी के मामले में जब जाँच करने इस इलाके में पहुची थी तो देहरादून पुलिस के साथ एनकाउंटर में एक व्यक्ति मारा गया था तथा ये इलाका राजस्थान बोर्डर के नजदीक है इसलिए अपराधी दुसरे राज्यों में जाकर वारदातों को अंजाम देकर अन्य राज्यों में जाकर छुप जाते है | इन जिलो में अपराधियों ने अपराध के भी काम बाटे हुए है एक इलाके के अपराधी मोबाइल चोरी में माहिर है तो दुसरे इलाके के बाइक चोरी तीसरे इलाके के लोग गाड़िया चोरियों में एक इलाका ऐसा है जो नकली सोने कि ईटे बनाकर बेचने में माहिर है |
चोरी के दोरान ये लोग हत्या करने से भी नहीं घबराते है | खूंखार किस्म के इन अपराधियों के इलाको में जाने से हरियाणा कि स्थानीय पुलिस भी जाने से घबराती है तथा हरियाणा पुलिस के बड़े अधिकारी भी इन अपराधियों को पकड़ने के लिए हाथ खडे कर देते है | लाखो कि चोरी के मामले में सिरमौर पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़कर सराहनीये काम किया है | एक अपराधी को कुछ दिन पहले पकड़ा गया था जो पुलिस रिमांड पर चल रहा है व दुसरे व्यक्ति को गत दिवस पकड़ा गया है जिसको कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है | | सिरमोर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने बताया कि जल्द गेंग के अन्य सदस्य भी गिरफ्तार कर लिया जायेगे |