हिप्र खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर आगामी 23 अक्तूबर को शिलाई क्षेत्र प्रवास के दौरान साढ़े तीन करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के उदघाटन करके शिलाई के लोगों को सौगात देगें ।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 23 अक्तूबर को सतौन के समीप पोका सड़क पर तिलगंन खडड पर 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित पुल का लोकापर्ण करेगें । इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री द्वारा एक करोड़ 30 लाख की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना कांडो-दुगाणा का उदघाटन और 60 लाख की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन झाकना का लोकापर्ण भी करेगें । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा डिग्री कॉलेज शिलाई के कर्मचारियों के लिए एक करोड़ से निर्मित आवासीय भवन का भी उदघाटन किया जाएगा ।
बलदेव तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शिलाई में अग्निशमन केंद्र का भी शुभारंभ किया जाएगा जिसकी चौबिस घण्टे सेवाऐं शिलाई क्षेत्र में आगजनी इत्यादि आपदाओं के दौरन उपलब्ध रहेगी । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री 23 अक्तूबर को ही शिलाई में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेगें ।
उन्होने कहा कि उनका उददेश्य शिलाई निर्वाचन क्षेत्र को विकास का आदर्श मॉडल बनाना है जिसके लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। उन्होने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान शिलाई विधानसभा क्षेत्र विकास की दृष्टि से उपेक्षित रहा और वर्तमान सरकार के सत्ता में आते ही इस क्षेत्र में विकास का नया अध्याय शुरू हो गया है । उन्होने कहा कि श्री जयराम ठाकुर की सरकार दलगत राजनीति से उपर उठकर कार्य कर रही है और प्रदेश के सभी क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा हैं । उन्होने शिलाई क्षेत्र के लोगों का आहवान किया कि वह सरकार द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यो में अपना रचनात्मक सहयोग दे ताकि विकास की गति को और तीव्र किया जा सके ।