पांवटा साहिब : बदले की भावना से डॉक्टर ने नहीं किया घायल का इलाज, बिना इलाज पीड़ित लौटे घर

सोमवार देर रात सड़क दुर्घटना में घायल का इलाज करने से डॉक्टर ने इंकार कर दिया। मामला सिविल अस्पताल में हड्डियों के विशेषज्ञ नवनीत कोहली से जुड़ा है जिन्होंने दर्द से कराहते व्यक्ति को दर्द की दवा तक लिखने तक से मना कर दिया।

सड़क दुर्घटना में घायल अशोक कुमार सोमवार देर रात तेज दर्द के चलते इमरजेंसी ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे । जहां पर डॉक्टर नवनीत कोहली मौजूद थे। डॉ नवनीत कोहली को जब अशोक कुमार ने पर्ची और एक्स-रे थमाया तो उन्होंने देखने से मना कर दिया। उन्होंने 2 दिन बाद उनकी ओपीडी में आने के लिए कहा इस पर तेज दर्द के चलते अशोक ने उनसे दर्द की दवा लिखने को कहा लेकिन उन्होंने दवा भी लिखने से मना कर दिया जब पीड़ित अशोक ने उनसे पर्ची पर 2 दिन बाद चेकअप डेट लिखने के लिए कहा तो डॉक्टर नवनीत कोहली ने पर्ची पर लिखा casualty is busy come on 24 October जबकि इमरजेंसी पूरी तरह से खाली पड़ी हुई थी ।

You may also likePosts

https://youtu.be/i_Z7rsxu98c

इसके बाद अशोक ने जैसे ही खाली पड़ी ओपीडी का वीडियो बनाना चाहा तो डॉक्टर नवनीत कोहली आग बबूला हो गए और उन्हें अस्पताल से निकल जाने की चेतावनी देने लगे इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस बुलाने की भी धमकी दे डाली ।

हालांकि डॉक्टर नवनीत कोहली भूल गए की उन्होंने कैजुअल्टी बिजी लिख कर 2 दिन बाद इलाज का झूठ 2 मिनट में सीसीटीवी के माध्यम से पकड़ा जाएगा। फिलहाल पीड़ित ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों व पुलिस को बदले की भावना के चलते एक डॉक्टर द्वारा घृणित काम करने की शिकायत की है व कानून की क्रिमिनल धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की अपील की है।

क्यों नहीं किया डॉक्टर ने इलाज : इस बारे में अशोक कुमार ने बताया कि उनके एक पत्रकार मित्र ने कुछ रोज पहले हड्डी विशेषज्ञ नवनीत कोहली की न्यूज़ लगाई थी। जिसमें डॉक्टर नवनीत कोहली ने एक गरीब BPL व्यक्ति के इलाज के लिए 23 सो रुपए की दवाएं लिखी थी यह सभी दवाएं अस्पताल के बाहर स्थित मेडिकल स्टोर से मिलने वाली थी । इसी खबर से खफा होकर डॉक्टर ने बदले की भावना के चलते अशोक कुमार का इलाज करने से मना कर दिया।

असहाय नजर आए अधिकारी : बदले की भावना से काम कर रहे नवनीत कोहली की मौके से जब सीएमओ और एस एम ओ से शिकायत की गई तो वह भी डॉक्टर के सामने असहाय नजर आए। हालांकि उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

वह इस बारे में हेल्थ मिनिस्टर विपिन परमार से जब बात की गयी तो उन्होंने कहा यह काफी गंभीर मामला है उन्होंने सीएमओ सिरमौर संजय शर्मा को रात को ही जांच व सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है ।वहीं सीएमओ सिरमौर संजय शर्मा ने कहा कि बदले की भावना से डॉक्टर को काम नहीं करना चाहिए जांच के बाद अगर ऐसा सामने आता है तो डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!