सीएम जयराम ठाकुर सिरमौर जिले के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को पांवटा साहिब पहुंचे। सुबह हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण सीएम तीन घंटे लेट पहुंचे। पांवटा पहुंचने पर सीएम का जोरदार स्वागत हुआ।
पांवटा साहिब के भाजपा नेता व प्रदेश भाजपा कार्येकारणी सदस्य मदन शर्मा , शिलाई के पूर्व विधायक खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर सहित सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम का स्वागत किया। इसके बाद सीएम तय कार्यक्रम के अनुसार शिलाई विधानसभा क्षेत्र के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं।
इससे पहले सुबह शिमला से पांवटा के लिए उड़ान भरने से पहले ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी। सीएम को अपने हेलीकॉप्टर से सुबह 9:15 बजे पांवटा साहिब उतरना था। इसके बाद वे भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से पांवटा पहुंचे। सीएम मंगलवार को शिलाई को करोड़ों की सौगातें भी देंगे और एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।