( जसवीर सिंह हंस ) लोगो का कहना है कि कांग्रेस की सरकार में मोजुदा विधायक सुखराम चौधरी ने सडको की बदहाली को लेकर पदयात्रा पर निकले थे अब भाजपा की सरकार आने पर वो कुछ नहीं कर रहे है | शायद विधायक सुखराम चौधरी सत्ता में आकर जनता का दुःख दर्द भूल गये है व सता कि चकाचोंध में गुम हो गये है | पांवटा साहिब में राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही पांवटा साहिब की कई सड़के भी बदहाल है जिनपर आये दिन कोई न कोई सड़क हादसा होता रहता है |
आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जिस इलाके में जनसभा को संबोधित करने वाले है उसी इलाके के लोग बदहाली कि जिन्दगी जीने को मजबूर है | जहा तक मुख्यमंत्री के आने का रास्ता है केवल उसी पर विभाग ने पैच वर्क कर दिया है ताकि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को गुमराह किया जा सके | खोड़ो वाला से मानपुर देवड़ा व मानपुर से श्यामपुर व डाकपत्थर रोड तो कीचड़ से हि भरा पड़ा है | स्थानीय लोगो का कहना है कि शायद विधायक सुखराम चौधरी व भाजपा को उनके वोटो कि जरुरत नहीं है व आने वाले लोकसभा चुनावो में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी |
वही विभाग के अधिकारी नेताओ के साथ सेटिंग में ही लगे हुए है | जबकि त्रस्त जनता का सुध लेना वाला कोई नहीं है जबकि विपक्ष में बैठी कांग्रेस भाजपा को समय देने का बहाना बना रही है | वही जामनीवाला रोड , किशनपूरा रोड , बाता पुल से लेकर लाल ढांग तक का राष्ट्रीय राजमार्ग इतना बदहाल है कि पता हि नहीं चलता कि सड़क में खड्डे है या खड्डों में सड़क है | किशनपूरा रोड पर से विधायक सुखराम चौधरी रोजाना गुजरते है परन्तु वो अपने घर तक जाने वाली सड़क को हि ठीक नहीं करवा पा रहे है इलाके कि जनता उनसे क्या उम्मीद करे | कांग्रेस की सरकार में मोजुदा विधायक सुखराम चौधरी ने सडको की बदहाली को लेकर खूब हो हल्ला किया था शायद हो सत्ता पाने का एक चुनावी स्टंट था |