पूर्व विधायक किरनेश जंग ने कहा कि जिस प्रकार देश में मोदी चुनावों से पहले जुमलेबाजी यों के ढोल पीट रहे हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उसी जुमलेबाजी की राह पर चल रहे हैं | किरनेश जंग ने कहा कि सिरमौर के लोगों को मुख्यमंत्री से बड़ी उम्मीदें थी मगर घोषणाओं के नाम पर केवल सब्जबाग दिखाकर चले गए हैं | उन्होंने कहा कि जो शिलान्यास हुआ उद्घाटन उन्होंने किए हैं वह सभी कांग्रेस सरकार के समय से चली आ रही योजनाएं हैं| किरनेश जंग ने कहा कि विधायक सुखराम चौधरी इलाके के लिए कोई भी बड़ी व नई योजना लाने में असफल साबित हुए है |
मुख्यमंत्री ने नया कुछ नहीं दिया है| हैरानी की बात तो यह है कि जो योजनाएं कांग्रेस सरकार के द्वारा चलाई गई थी मुख्यमंत्री ने उनके लिए भी किसी भी प्रकार का बजट का प्रावधान नहीं रखा है | मुख्यमंत्री ने जो भी बड़ी घोषणाएं की हैं वो सभी जनता को भर्मित करने के लिए कि गयी व जनता बड़ी समझदार है तथा इसका जवाब लोकसभा चुनावो में वोट की ताकत से देगी | किरनेश जंग ने कहा कि लोकसभा के चुनाव सिर पर हैं ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री बगैर बजट के प्रावधान के कोरी घोषणाएं किए जा रहे हैं|
किरनेश जंग ने कहा कि प्रदेश का मजदूर किसान युवा सब वर्ग मायूस है| रोजगार दिलाने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं| किरनेश जंग ने कहा कि प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब में युवाओं को नौकरियों से निकाला जा रहा है| स्थानीय युवा बेरोजगारी और बदहाली की कगार पर है| मगर मुख्यमंत्री को इनकी कोई चिंता नहीं है| पूर्व विधायक किरनेश जंग ने कहा कि मुख्यमंत्री पहले बजट का प्रावधान करें जिन उम्मीदों और सपनों को दिखा कर वह आज सत्ता में आए हैं उन उम्मीदों पर खरे उतरे तो ज्यादा अच्छा रहेगा|