सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन शहर में लंबे समय से चली आ रही वाहन पार्किंग समस्या का शीघ्र समाधान होने वाला है। प्रदेश सरकार ने नाहन नगर परिषद के तहत निर्मित होने वाले दो पार्किंग स्थलों के लिए दो करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति के साथ एक करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है। धनराशि मिलने के उपरांत नगर परिषद ने पार्किंग स्थलों के शीघ्र निर्माण के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने यह जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि नाहन शहरवासियों के लिए यह मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर सरकार का दीपावली का उपहार है। उन्होंने कहा कि यह पहली मर्तबा है, जब प्रदेश सरकार नाहन क्षेत्र के लिए तोहफे-पर तोहफे दे रही है। डा. बिंदल ने ने कहा कि दोनों पार्किंग के निर्माण पर कुल 2 करोड़ रुपये व्यय होंगे जिसमें से एक करोड़ रुपये प्रदेश सरकार ने जारी किए हैं जबकि शेष एक करोड़ रुपये की धनराशि नगर परिषद द्वारा खर्च की जाएगी।
उन्होंने कहा कि वाहनों की संख्या के कारण टृेफिक बढ़ने के परिणामस्वरूप शहर में पार्किंग की समस्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसके कारण शहर के लिए पार्किंग स्थलों की आवश्यकता भी बढ़ रही है। शहर के प्रमुख क्षेत्र में निर्मित होने वाले इन पार्किंग स्थलों से नगरजनों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पार्किंग स्थलों का निर्माण कार्य आरम्भ किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि नाहन शहर के गोविंदगढ़ मोहल्ले में 10 लाख रुपये की लागत से पार्क, 10 लाख रुपये की लागत से माल रोड़ पर शौचालय का निर्माण और नगर परिषद के समीप 35 लाख रुपये की लागत से पार्क का निर्माण किया जा रहा है।