( जसवीर सिंह हंस ) मामला नेशनल हाईवे 73 ए का है जहां पर पांवटा साहिब ट्रेफिक पुलिस ने नाका लगाया हुआ था वही कुछ अज्ञात युवक यमुनानगर की तरफ से पांवटा साहिब की तरफ आ रहे थे जिन्हें पुलिस वालों ने रोकना चाहा परंतु वह नहीं रुके |
पत्रकार अनुराग गुप्ता के मुताबिक जब पत्रकार ने इस मामले की वीडियो बनाई तभी ट्रेफिक हवलदार ने पत्रकार के साथ बदसलूकी की तथा उसे धमकी दी तूझ से जहां होगा वहा दिखा ले हम ऐसे ही करेंगे चाहे हमारे अधिकारी से बात कर ले | ट्रेफिक पुलिसकर्मी ने पत्रकार की बाजू पकड़ी तथा उससे कहा कि दिखा तूने क्या वीडियो बनाई है जब पत्रकार ने बताया कि वह पत्रकार है तो मैं उससे बदतमीजी करने लगा तथा धमकी देने लगा |
वही इस मामले में पुलिसकर्मियों का कहना है कि मोटरसाइकिल चालक लापरवाही से ड्राइविंग कर रहा था तथा उसने पुलिसकर्मी पर मोटरसाइकिल चढ़ा दी थी जिससे पुलिस कर्मी को टांग में चोट भी लगी है | सूत्रों के मुताबिक पुलिसकर्मी द्वारा मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है | वही इस मामले पर पत्रकारों द्वारा एक मीटिंग भी कल बुलाई जा रही है जहा इस मुद्दे पर आगे कि कारेवाही पर विचार विमर्श किया जायेगा |